केंद्रीय मंत्री एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की आसनसोल में प्रेस कॉन्फ्रेंस
आसनसोल -: केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बुधवार को आसनसोल दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला। आसनसोल भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई विस्फोटक बयान दिए, जिससे राजनीतिक गलियारों में भारी हलचल मच गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल भाजपा संगठन में हाल ही में हुए बदलावों की जानकारी दी और नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए।
“एफआईआर नहीं हुई तो थाना गाजा–इजरायल बन जाएगा”
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि बांकुड़ा के तालडांगा इलाके में कुछ दिन पहले एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला हुआ, लेकिन अब तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा—
“अगर तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो संबंधित थाने की स्थिति गाजा और इजरायल जैसी हो जाएगी।”
बांग्लादेश के मुद्दे पर तृणमूल पर निशाना
इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार का मुद्दा भी उठाया। सुकांत मजूमदार का दावा है कि जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं को डराया जा रहा है, ठीक वैसी ही स्थिति आसनसोल में बनाने की कोशिश तृणमूल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल के बाजार इलाके में कई हिंदू परिवारों के घर और दुकानों को डराकर जबरन खरीदने की कोशिश की जा रही है। उनके अनुसार, इसके पीछे सत्तारूढ़ दल का संरक्षण है और प्रशासन जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है।
राजनीतिक तनाव चरम पर
सुकांत मजूमदार के इन बयानों के बाद आसनसोल और बांकुड़ा जिलों में राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल है, वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सत्तारूढ़ दल की ओर से जल्द ही पलटवार देखने को मिल सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में टकराव और तेज हो सकता है।
Reviewed by Social Tribal News Journalist
on
January 07, 2026
Rating:

No comments: