सहराय पर्व (बांदना पर्व) पर जामुड़िया में सामाजिक सौहार्द और आदिवासी संस्कृति के सम्मान की अनूठी मिसाल
जामुड़िया -: सहराय पर्व (बांदना पर्व) के पावन अवसर पर जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और आदिवासी संस्कृति के प्रति सम्मान की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने आदिवासी समाज की महिलाओं के बीच बड़े पैमाने पर साड़ियों का वितरण किया।
प्रकृति और परंपरा से गहराई से जुड़े सहराय पर्व (बांदना पर्व) के शुभ अवसर पर कृष्णा प्रसाद स्वयं आदिवासी बहुल इलाकों में घर-घर जाकर महिलाओं के हाथों में साड़ियाँ भेंट करते नजर आए। यह पहल केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं रही, बल्कि आदिवासी समाज के साथ आत्मीय संबंध, भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश भी देती है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मां घाघर बुड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई। मां का आशीर्वाद लेने के बाद कृष्णा प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी मोहल्लों में पहुंचे और महिलाओं को साड़ियाँ वितरित कीं। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के 9 नंबर वार्ड के शिवडांगा आदिवासी पाड़ा, 10 नंबर वार्ड के निगा कोलियरी आदिवासी पाड़ा, 12 नंबर वार्ड के श्रीपुर सहित सभी आदिवासी बस्तियों में लगभग 6 हजार साड़ियों का वितरण किया गया। साड़ियाँ पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने कहा,
“सहराय पर्व (बांदना पर्व) के अवसर पर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में साड़ी वितरण का संकल्प लिया है। हमारा उद्देश्य आदिवासी समाज की खुशियों में सहभागी बनना और उनकी संस्कृति के संरक्षण में अपना योगदान देना है। आने वाले तीन से चार दिनों तक आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी और बाराबनी विधानसभा क्षेत्रों में भी चरणबद्ध रूप से साड़ी वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा।”
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल तीन के अध्यक्ष दीप बंद्योपाध्याय, दीनबंधु राय, अमित नोनिया, मंगल हांसदा, अनिरुद्ध चक्रवर्ती, विजय प्रकाश सहित कृष्णा प्रसाद की पूरी टीम उपस्थित रही।
सहराय पर्व (बांदना पर्व) के अवसर पर आयोजित यह साड़ी वितरण कार्यक्रम न केवल जरूरतमंद महिलाओं के लिए राहत लेकर आया, बल्कि आदिवासी संस्कृति के सम्मान और सामाजिक समरसता का एक सशक्त संदेश भी समाज के सामने प्रस्तुत करता है।
Reviewed by Social Tribal News Journalist
on
January 06, 2026
Rating:

No comments: